Tuesday, December 5, 2023
Homeटेक2,599 रुपये में JioPhone Prima 4G फीचर फोन लॉन्च, जाने पूरे फीचर्स

2,599 रुपये में JioPhone Prima 4G फीचर फोन लॉन्च, जाने पूरे फीचर्स

JioPhone Prima 4G:  रिलायंस जियो ने 2023 में इंडियन मोबाइल कांग्रेस में JioPhone Prima 4G नामक एक नया फीचर फोन लॉन्च किया है। इस फोन में 4जी कनेक्टिविटी दी गई है और यह KaiOS पर काम करता है।

जो कीपैड और कीबोर्ड वाले फोन के लिए डेवलप किया गया है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ ही ऐप्स का Support होता है, जैसे कि व्हाट्सएप, यूट्यूब, गूगल मैप्स, और फेसबुक आदि। चलिए जानते हैं बाकी के फीचर्स।

JioPhone Prima 4G के फीचर्स:

  • प्रोसेसर: यह फोन ARM Cortex A53 प्रोसेसर से लैस है।
  • रैम: इसमें 512MB रैम दी गई है।
  • स्क्रीन: फोन में 2.4 इंच की TFT स्क्रीन है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 320×240 है।
  • बैटरी: इसका बैटरी 1800mAh की है, जिससे फोन का बैटरी बैकअप बेहद दमदार है।
  • कैमरा: इस फोन में एक फीचर है कि फ्रंट और रियर कैमरा दोनों में ही एक एलईडी टॉर्च दी गई है। फोन में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
  • कीपैड: इसके कीपैड पर माइक्रोफोन के साथ एक बड़ा राउंड बटन है, लेकिन जियो ने यह नहीं बताया है कि आखिर यह काम कैसे करता है।
  • स्टोरेज: फोन में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है, जो यूजर्स को स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही, यह फोन सिंगल सिम स्लॉट के साथ आता है.
  • कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के मामले में, यह 3.5 मिमी हेडफोन जैक और ब्लूटूथ 5.0 ऑप्शन के साथ आता है।
  • कीमत: इसे 2,599 रुपये में खरीदा जा सकता है, और इसे कंपनी के आधिकारिक चैनल और JioMart के जरिए खरीदा जा सकता है.

JioPhone Prima 4G प्राइस और सेल डिटेल

बात करें तो इस 4जी फोन का दाम 2,599 रुपये तय किया गया है। उपलब्धता की बात करें आप इस फोन को JioMart की आधिकारिक साइट से खरीद सकते हैं लेकिन खबर लिखे जाने तक ये फोन जियोमार्ट की साइट पर लिस्ट नजर नहीं आ रहा था।

इस फोन के कीपैड पर माइक्रोफोन के साथ एक बड़ा राउंड बटन है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है, जो स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही, यह फोन सिंगल सिम स्लॉट के साथ आता है। आप इस फोन को ले सकते है।

Jio Phone Prima 4G: कीमत

जियो फोन प्राइमा 4जी की कीमत 2,599 रुपये है. यह फीचर फोन दो कलर विकल्प- ब्लू और यलो कलर में उपलब्ध है. JioMart के मुताबिक रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर लेटेस्ट फीचर फोन लिस्टेड है. फिलहाल ये हैंडसेट दिल्ली और मुंबई में डिलीवरी के लिए उपलब्ध है. इस फोन पर कैशबैक डील, बैंक ऑफर्स और कूपन डिस्काउंट भी है. दिवाली के अवसर पर लॉन्च के बाद नए फोन को JioMart से खरीदा जा सकेगा.

Jio 4 G के फोन

  • Jio Phone
  • Jio Phone 2
  • Jio Phone Next
  • Jio Bharat V2
  • Jio Bharat B1
  • Jio Phone Prima 4G
  • Jio Phone 5G (Upcomimg….)

JioPhone Prima 4G प्राइस और सेल डिटेल

बात करें तो इस 4जी फोन का दाम 2,599 रुपये तय किया गया है। उपलब्धता की बात करें आप इस फोन को JioMart की आधिकारिक साइट से खरीद सकते हैं लेकिन खबर लिखे जाने तक ये फोन जियोमार्ट की साइट पर लिस्ट नजर नहीं आ रहा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,985FansLike
5,000FollowersFollow
5,500FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Most Popular