Badaun SDM Summons Anandiben Patel: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एसडीएम सदर ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के नाम से समन जारी कर उन्हें कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया था। इस आदेश की प्रति सामने आते ही ये मामला तूल पकड़ता गया। भूमि विवाद के एक केस में एसडीएम ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को समन भेज दिया था।
उत्तर प्रदेश के बदायूं में सदर तहसील के एसडीएम ने राज्यपाल के नाम समन जारी कर उन्हें हाजिर होने का आदेश दे दिया. जैसे ही आदेश की कॉपी वायरल हुई हड़कंप मच गया. जिसपर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की ओर से उनके सचिव द्वारा डीएम को पत्र भेजकर चेतावनी जारी की गई है.
Read:- http://वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज से तीन दिवसीय दौरे पर श्रीलंका रवाना
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला एक जमीन के मुआवजे से जुड़ा हुआ था. यहां पर लोड़ा बहेड़ी के चंद्रहास की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई थी. वादी ने ही अपने मुकदमे में पीडब्ल्यूडी अधिकारी और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना पक्षकार बनाया था.
इस मामले में जब सुनवाई हुई तो पक्षकारों को भी पेश होने के लिए समन जारी किया गया. इसी दौरान राज्यपाल के नाम भी समन जारी किया गया.
राज्यपाल के विशेष सचिव ने जताई आपत्ति
जिस पर राज्यपाल के विशेष सचिव बद्रीनाथ सिंह द्वारा 16 अक्टूबर को डीएम बदायूं को पत्र लिखा. पत्र में इस बात का का उल्लेख किया गया कि संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति के खिलाफ कोई समन या नोटिस जारी नहीं किया जा सकता.
Read:-Sardar Patel : PM मोदी ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर की पुष्पांजलि अर्पित, हेलीकॉप्टर से बरसे फूल.
राज्यपाल के सचिव ने संविधान के अनुच्छेद 361 का का उल्लंघन मानते हुए एसडीएम के समन पर घोर आपत्ति दर्ज कराई. सचिव ने डीएम बदायूं से हस्तक्षेप कर नियमानुसार पक्ष रखने व नोटिस जारी करने वाले के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.
SDM Issued Summon of Governer
बता दें कि सदर एसडीएम एसपी वर्मा ने राज्यपाल के नाम यह समन 7 अक्टूबर 2023 को भेजा था. इस समन में राज्यपाल को 18 अक्टूबर को एसडीएम कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया था. इसमें पेशी की तारीश से संबंधित सभी जानकारी दी हुई थी. जब यह समन सचिवालय पहुंचा तो इस पर उचित कार्रवाई के लिए डीएम को निर्देश दिए गए.
भूमि विवाद में राज्यपाल को बनाया वादी
चद्रपाल कस्बे में नहीं रहता। वह दिल्ली में रहता है। इसका मुकदमा चल रहा है। 2020 में इस जमीन का कुछ हिस्सा शासन ने फोर लेन मार्ग के लिए अधिग्रहण किया और मुआवजा 19 लाख रुपए लेखराज को दिया गया। चंद्रहास ने एसडीएम कोर्ट में दायर वाद में लेखराज और राज्यपाल पक्षकार बनाया।
एसडीएम कोर्ट में राजस्व संहिता की धारा 144 का नोटिस जारी राज्यपाल और लेखराज को पेश होने का समन जारी कर दिया। एसडीएम कोर्ट से यह समन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को 10 अक्टूबर को जारी किया गया। अपना पक्ष रखने के लिए 18 अक्टूबर की तिथि नियत की गई। जैसे ही यह समन राजभवन पहुंचा तो हड़कंप मच गया।