Coffe with Karan 8: करण जौहर ने हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव सेशन में ‘कॉफी विद करण 8’ पर अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बयानों से जुड़े विवाद के बारे में बात की। पहले ऐपिसोड के रिलीज होते ही करण जौहर के शो कॉफी विथ करण सुर्खियों में आ चुका है. बॉलीवुड पावर कपल दीपिका-रणवीर की धमाकेदार शुरुआत के बाद अब सनी और बॉबी देओल की जोड़ी को देखना दिलचस्प होगा.
करण जौहर के चैट शो में दीपिका पादुकोण ने बताया कि रणवीर सिंह के साथ रिलेशन के शुरुआती दिनों में वह दूसरे लड़कों को भी डेट कर रहीं थी। जिससे एक्टर बिल्कुल भी सहज नजर नहीं आए, और यहां ये बात साफ हो गई कि पार्टनर के साथ रिश्ते में खुश रहना है तो कुछ बातों को नहीं कहना ही बेहतर है।
बता दें, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस सीजन में करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के पहले गेस्ट थे। दोनों ने साथ में अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए। दोनों के द्वारा दिखाया गया उनकी शादी का वीडियो भी खूब वायरल हुआ। इस वीडियो को देखकर करण जौहर काफी भावुक हो गए थे।
Ranveer and Deepika Coffee with Karan
बता दें विवाद तब खड़ा हुआ जब दीपिका ने अपनी सगाई से पहले रणवीर के साथ ओपन रिलेशनशिप को लेकर बयान दिया। दरअसल, दीपिका ने यह कहा था कि जिस समय वह रणवीर को पहली बार मिली थीं उन्हें यह नहीं याद है कि वह किसे डेट कर रही थीं।
दीपिका रणवीर के साथ रिलेशनशिप में होने के बावजूद दूसरे लोगों से मिल रहीं थी, यह सुनने के बाद रणवीर के चेहरे का रंग उड़ गया। क्योंकि वह शुरु से इस रिश्ते के लिए बहुत सीरियस थें, और दीपिका से भी इसी चीज की उम्मीद कर रहे थें।
रणवीर के बारे में क्या बोलीं दीपिका?
अक्सर फ़िल्मी प्रेम प्रसंग सिनेमा की शूटिंग ख़त्म होने के साथ ही समाप्त हो जाते हैं. दीपिका पादुकोण ने बताया भी कि वो इस रिश्ते को लेकर गंभीर नहीं थीं.
दीपिका ने बताया कि तब वो सिंगल थीं और रणवीर भी एक रिलेशनशिप से बाहर आए थे.
दीपिका ने कहा, “तब रणवीर मेरे जीवन में आए पर शुरुआत में उन्हें लेकर कोई कमिटमेंट नहीं थी. तब हम तकनीकी तौर पर किसी और के साथ डेट जा सकते थे पर हम एक दूसरे के पास ही लौट आते थे.”
दीपिका ने बताया, “तब वो कुछ लोगों से मिली भी थीं पर उनमें न तो रुचि जगी और न ही उनको लेकर मैं उत्साहित थी. दरअसल दिमाग़ी तौर पर मैं रणवीर के लिए प्रतिबद्ध थी.”
2012 में बनी ये जोड़ी 11 सालों से एक दूसरे के साथ है.