Tuesday, December 5, 2023
Homeक्रिकेटICC World Cup 2023: क्या टीम इंडिया में है डर का माहौल?...

ICC World Cup 2023: क्या टीम इंडिया में है डर का माहौल? विराट पर ज्यादा दबाव!

Cricket World Cup 2023: विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में 49वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. उन्होंने इस पारी के बाद बताया कि टीम में उनका रोल क्या है.विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के आठवें मैच में कमाल की बल्लेबाजी की है.

यह मैच भारत और साउत अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है. ये दोनों टीम अंक तालिका में नंबर-1 और नंबर-2 पर मौजूद है, और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. ऐसे में इन दोनों टीमों का मैच तो लाजवाब होना ही था.

Read-महायुद्ध में बदलने वाली है इजरायल-हमास की जंग, ये घटनाएं दे रहीं गवाही

टीम इंडिया के फैन्स के लिए आज का मैच तब और ज्यादा खास हो गया, जब विराट कोहली ने इस मैच में ही अपने करियर का 49वां वनडे शतक लगा दिया. विराट ने अपने इस शतक से वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

विराट कोहली ने कहा क्या?

विराट कोहली ने शतक लगाने के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि हार्दिक पंड्या के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उन्हें ज्यादा देर तक क्रीज पर रहने की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कोलकाता में भी यही करने की कोशिश की. विराट के इस बयान से साफ है कि पंड्या के नहीं रहने से टीम इंडिया का बैलेंस बिगड़ा है.

कहीं ना कहीं टीम इंडिया को अपने मिडिल ऑर्डर की चिंता सता रही है और यही वजह है कि विराट कोहली को अब ज्यादा देर तक बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी गई है. मतलब विराट कोहली आपको आने वाले मुकाबलों में भी धीमी बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं.

Read-UP की राज्यपाल हाजिर हों… SDM ने आनंदीबेन पटेल के नाम का जारी किया समन

विराट ने अपने 49वें शतक के बाद क्या कहा

इसके अलावा विराट इस वर्ल्ड कप में 543 रनों के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 101 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने कहा कि, “इस टीम में मेरा काम अंत तक बल्लेबाजी करना है. टीम की तरफ से इसके बारे में बिल्कुल साफ बातचीत हुई है. मैं क्रीज पर टिका रहूंगा और बाकी खिलाड़ी मेरे साथ बल्लेबाजी करते रहेंगे.

326 रन बनाने में कामयाब हुई थी भारतीय टीम:

इससे पहले कोलकाता में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाने में कामयाब हुई थी। ब्लू टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली एक बार फिर शानदार लय में नजर आए। उन्होंने 121 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। उनके अलावा अय्यर चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,985FansLike
5,000FollowersFollow
5,500FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Most Popular