Tuesday, December 5, 2023
Homeदेशजहरीली हवा से जूझती दिल्ली को बचाने के लिए पिछले 24 घंटे...

जहरीली हवा से जूझती दिल्ली को बचाने के लिए पिछले 24 घंटे में उठाए गए ये 10 इमरजेंसी कदम

नई दिल्ली: जहरीली हवा से जूझती दिल्ली को बचाने के लिए पिछले 24 घंटे में उठाए गए ये 10 इमरजेंसी कदम दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता (Air Quality) गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है. गुरुवार को कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AIR Quality Index) 400 का मार्क पार कर गया है. ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स प्लान (GARP-3) लागू कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गुरुवार शाम 5 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 402 था. वहीं, दिल्ली में दिन के समय आलम यह रहा कि धुंध के कारण सूरज छिप गया. प्रदूषण के कारण शुक्रवार और शनिवार को प्राइमरी तक के स्कूल बंद रहेंगे.

read:-अरविंद केजरीवाल को ईडी का समन: क्या आम आदमी पार्टी का वजूद ख़तरे में है?

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. दिल्ली के आसपास के राज्यों में पराली जलाने को भी प्रदूषण बढ़ने का एक मुख्य कारण माना जा रहा है. देश के उत्तरी हिस्सों में पराली जलाना अभी भी जारी है. इसके कारण दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और आस-पास के इलाकों में हवा में धुंध बढ़ रही है.
  2. 2 नवंबर, 2023 की बात करें तो सुबह 07 बजे के करीब आनंद विहार इलाके में AQI 404 दर्ज किया गया. बुराड़ी इलाके में AQI 340 दर्ज किया गया. IGI एयरपोर्ट पर AQI 332 दर्ज किया गया.
  3. SAFAR की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर “खतरनाक” श्रेणी में है. दिल्ली का मुंडका में AQI 616 पहुंच गया. अगर नोएडा की बात करें तो यहां सेक्टर 62 इलाके में AQI 342 और गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में AQI 216 दर्ज किया गया.
  4. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए, दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय अगले 2 दिनों तक बंद रहेंगे.’
  5. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल पैनल ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स प्लान (GARP-3) को लागू कर दिया है. इसके तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गैर-आवश्यक निर्माण गतिविधि पर प्रतिबंध रहेगा. गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम इसमें शामिल हैं. शहर में डीजल ट्रकों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है.
  6. गुरुग्राम जिला मजिस्ट्रेट ने एक कानून के तहत कचरा, पत्ते, प्लास्टिक और रबर जैसे अपशिष्ट पदार्थों को जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसका उल्लंघन करना दंडनीय अपराध है.
  7. दिल्ली के 37 निगरानी स्टेशनों में से कम से कम 18 में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया. जिन क्षेत्रों में AQI ने 400 का स्तर पार किया, उनमें आनंद विहार (450), बवाना (452), बुरारी क्रॉसिंग (408), द्वारका सेक्टर 8 (445), जहांगीरपुरी (433), मुंडका (460), एनएसआईटी द्वारका (406) शामिल हैं। नजफगढ़ (414), नरेला (433), नेहरू नगर (400), न्यू मोती बाग (423), ओखला फेज 2 (415), पटपड़गंज (412), पंजाबी बाग (445), आर के पुरम (417), रोहिणी (454) ), शादीपुर (407) और वज़ीरपुर (435) शामिल है.
  8. दिल्ली में 3 साल बाद अक्टूबर में हवा की क्वालिटी सबसे खराब दर्ज की गई है. SAFAR इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर के आखिरी दिन राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 327 दर्ज किया गया.
  9. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के डेटा के मुताबिक अक्टूबर 2020 में दिल्ली का औसत AQI 257 दर्ज किया गया था. इसके अलावा अक्टूबर 2021 में AQI 173 और अक्टूबर 2022 में 210 AQI दर्ज किया गया था.
  10.  उधर, मुंबई के हालात भी ठीक नहीं हैं. यहां भी हवा की क्वालिटी बेहद खराब कैटेगरी में चल रही है. मुंबई एयर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने इसे लेकर एक एडवाइजरी जारी की है. उसमें हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HP), टाटा पावर समेत अन्य कंपनियों से अपना प्रोडक्शन आधा (50%) करने को कहा गया है.

Read:-UP की राज्यपाल हाजिर हों… SDM ने आनंदीबेन पटेल के नाम का जारी किया समन

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,985FansLike
5,000FollowersFollow
5,500FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Most Popular