दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई. जानकारी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र भी नेपाल ही था. दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इससे कुछ दिन पहले भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे.
हालिया आंकड़ों की मानें तो बीते चार दिनों में दूसरी बार धरती हिली है. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई. जानकारी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र भी नेपाल ही था.
Read:-नेपाल में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया, 3 अक्टूबर को आए भूकंप में 157 लोगों की मौत हुई थी
ऐसे भूकंप से खतरा कम किया जा सकता है
भूकंप के बारे में सटीक पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता. अब सबसे महत्वपूर्ण सवाल ये है कि अगर भूकंप सचमुच आ ही जाए, तो हमें क्या करना चाहिए, या क्या ऐसा है, जो हमें हरगिज़ नहीं करना चाहिए. इस वजह से विशेषज्ञ बीच-बीच में ऐसे उपाय सुझाते रहे हैं, जिनसे भूकंप के बाद होने वाले खतरों को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
विशेषज्ञों के अनुसार नुकसान को कम करने और जान बचाने के लिए कुछ तरकीबें हैं, जिनसे काफी मदद मिल सकती है. इसीलिए आप भी यह उपाय जान लीजिए.
भूकंप आने के वक्त यदि आप घर से बाहर हैं तो कैसे करें बचाव
- ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें.
- जब तक झटके खत्म न हों, घर-ऑफिस से बाहर ही रहें.
- चलती गाड़ी में होने पर जल्द गाड़ी रोक लें, और गाड़ी में ही बैठे रहें.
- ऐसे पुलों या सड़कों पर जाने से बचें, जिन्हें भूकंप से नुकसान पहुंचा हो.
Read:-प्रभास की ‘सालार’ क्यों क्रिसमस पर हो रही है रिलीज? सामने आई दिलचस्प वजह
भूकंप आने के वक्त यदि आप घर में हैं, तो कैसे करें बचाव
- फर्श पर बैठ जाएं, मज़बूत टेबल या किसी फर्नीचर के नीचे पनाह लें.
- टेबल न होने पर हाथ से चेहरे और सिर को ढक लें.
- घर के किसी कोने में चले जाएं, और कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें…
- बिस्तर पर हैं, तो लेटे रहें, तकिये से सिर ढक लें.
- आसपास भारी फर्नीचर हो, तो उससे दूर रहें.
- लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचें, लिफ्ट भूकंप के दौरान पेंडुलम की तरह हिलकर दीवार से टकरा सकती है, और बिजली जाने से रुक भी सकती है.
- सीढ़ियों का इस्तेमाल न करें, क्योंकि आमतौर पर इमारतों में बनी सीढ़ियां मज़बूत नहीं होतीं.
- झटके आने तक घर के अंदर ही रहें, और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें.
नेपाल में बार-बार आते हैं भूकंप
एक आंकड़े की मानें तो नेपाल में पिछले 11 महीनों में 4 तीव्रता के ऊपर अब तक 70 से ज्यादा भूकंप आए हैं. इनमें 5 तीव्रता के 13 भूकंप थे. छह भूकंप रिक्टर पैमाने पर 6 या उससे ज्यादा तीव्रता के थे. 22 अक्टूबर को आए 6.1 तीव्रता के भूकंप की वजह से काठमांडू में 20 मकान टूट गए .