Tuesday, December 5, 2023
Homeक्राइमफ्रिज में मिली मॉडल की लाश, बंधे हुए थे हाथ और पैर..अमेरिका...

फ्रिज में मिली मॉडल की लाश, बंधे हुए थे हाथ और पैर..अमेरिका में दिल दहला देने वाला हत्याकांड

फ्रिज में मिली मॉडल की लाश, बंधे हुए थे हाथ और पैर :यह घटना लॉस एंजेलिस की है. उनका शव 12 सितंबर को बरामद किया गया था. ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चला है कि हत्या से पहले मेलिसा के साथ मारपीट की गई थी. 

वह 2 महीने की गर्भवती विधि उसके चेहरे सिर्पित और हाथ के ऊपर गहरी चोट के निशान मिले हैं।

मेलिसा की बहन का दावा है की मौत के समय वह 2 महीने की प्रेग्नेंट थी पुलिस अधिकारियों का कहना है की जांच में है पता चला है कि मेलिशा के एप्पल और आई पैड पर एक अलर्ट भी मिला है ।

जिससे पता चलता है कि कोई उसके डिवाइसेज का भी इस्तेमाल कर रहा था.

पुलिस ने बताया कि महिला का नाम मेलिशा मुनि है। उनकी बहन मॉडल जॉर्डन पॉलिन ने स्थानीय समाचार को बताया ।

कि उनकी बहन हमेशा से मां बनने का सपना देखी थी मौत के समय वह भी दो महीने की गर्भवती थी ।अमेरिका के लॉस के एक अपार्टमेंट में इस मॉडल की बॉडी पाई गई है।

रेफ्रिजरेटर के अंदर मुंह, हाथ और पैर बंधी मिली बॉडी

दोस्तों हम आपको बता दें कि मेलिसा को बॉडी 12 सितंबर को एक रेफ्रिजरेटर के अंदर पाया गया था। उसके मुंह बंद किया हुआ था और कलाई और घुटने को एक साथ बंधा हुआ था ।

उसकी बहन के कहने के मुताबिक उसकी मृत्यु के समय वह दो महीने की गर्भवती थी ।लॉस एलिस काउंटी मेडिकल परीक्षण ने उसकी मौत का मानव हत्या हिंसा बताया है ।

सितंबर को 31 साल की मॉडल अपने अपार्टमेंट में बॉडी पाई गई थी । पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें मुन्नी के ए क्लाउड पर एक अलर्ट भी मिला है ।जिसमें संकेत दिया गया था कि उसके उपकरणों का कोई दूसरा इस्तेमाल कर रहा था। जो उसके परिवार को संकेत दे रहा था उसका हत्यारा उसके आईफोन और मैकबुक को गिरवी रखने की कोशिश कर रहा था।

बहन ने कहा- कल्पना नहीं कर सकती कि मेरी बहन पर क्या गुजरी है

मुन्नी की बहन ने एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि मैं सोच भी नहीं सकती कि मेरी बहन को किस हद से गुजरना पड़ा होगा मैं इसे सोचकर ही काम उठ जाती हूं वहीं पुलिस ने बताया कि मुन्नी के मोबाइल फोन और मैकबुक के जुड़े आईक्लाउड में भी अलर्ट मिला था।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,985FansLike
5,000FollowersFollow
5,500FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Most Popular