Tuesday, December 5, 2023
HomeदेशHaryana: दिवाली से पहले गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी! खट्टर सरकार ने...

Haryana: दिवाली से पहले गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी! खट्टर सरकार ने बढ़ाए रेट

Haryana Sugarcane Price : हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री ने हरियाणा में गन्ने की अगेती फसल का रेट बढ़ाने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री ने ऐलान करते हुए कहा कि अब राज्य के गन्ना किसानों के लिए प्रति क्विंटल गन्ने की दर 14 रुपये बढ़ाकर 372 रुपये से 386 रुपये कर दी गई है। सीएम ने यह ऐलान 2024 की गन्ना फसल की दर के लिए भी की है।सीएम ने कहा कि अगले साल गन्ने की फसल का रेट 386 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया जाएगा।

अब हरियाणा में गन्ने का रेट पंजाब से 6 रुपये प्रति क्विंटल ज्यादा हो गया है। फिलहाल पंजाब में गन्ने का रेट 380 रुपये प्रति क्विंटल है।मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया और उनके कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

Read:-ICC World Cup 2023: क्या टीम इंडिया में है डर का माहौल? विराट पर ज्यादा

इस कदम से गन्ना किसानों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने और हरियाणा के कृषि क्षेत्र की समृद्धि में योगदान की उम्मीद है।

कृषि मंत्री ने दिये थे संकेत

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने हाल ही में घोषणा की थी कि हरियाणा में गन्ने की बढ़ी हुई दरों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। उन्होंने यह भी संकेत दिया था कि इस बार हरियाणा अपना ट्रैक बरकरार रखेगा।

पंजाब की तुलना में हरियाणा में गन्ने की कीमत अधिक रखी जाएगी। उन्होंने कहा था कि सीएम जल्द ही गन्ने के बढ़े हुए रेट की घोषणा करेंगे।

Read:-दिवाली पर टाइगर 3 की रिलीज़ से पहले रिलीज़ हुआ Tiger 3 का नया गाना

गन्ना किसानों को 2819 करोड़ रुपये का भुगतान

हरियाणा सरकार ने पेराई सत्र 2022-23 के दौरान गन्ना किसानों को 2819 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

कृषि मंत्री ने कहा कि गन्ना पेराई सत्र 2021-22 के दौरान विभिन्न चीनी मिलों द्वारा 754.50 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की गई और चीनी रिकवरी 9.47 प्रतिशत रही।

वहीं पिछले साल के मुकाबले इस बार गन्ने की पेराई और रिकवरी में बढ़ोतरी हुई है। गन्ना पेराई सत्र 2022-23 में विभिन्न चीनी मिलों द्वारा 770.73 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की गई और चीनी रिकवरी 9.70 प्रतिशत रही।

जबकि वर्ष 2023-24 में कुल 962 लाख क्विंटल गन्ने का उत्पादन होने का अनुमान है।

अगले साल 400 रुपये प्रति क्विंटल होगा रेट- सीएम खट्टर

मुख्यमंत्री ने कहा, “हम 14 फसलें एमएसपी पर खरीदते हैं. आज मैं विशेष तौर पर गन्ना उत्पादक किसानों के लिए ये जानकारी देना चाहता हूं कि अभी जो पिछले वर्ष के गन्ने का जो रेट 372 रुपया प्रति क्विंटल था, इसको हम बढ़ाकर इस वर्ष के लिए 386 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा कर रहा हूं.

अगले वर्ष जैसा कि हम जानते हैं उन दिनों में गन्ने का रेट घोषित होता है, उन दिनों में आचार संहिता लगी होगी, कहीं उसमें देरी न हो इसके लिए विभाग से परामर्श करके अगले वर्ष का भी गन्ने का रेट आज ही 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की जाती है.

Read:-नेपाल में एक सप्ताह में दूसरी बार 5.6 तीव्रता का भूकंप

राज्य के कृषि मंत्री ने सीएम को किया धन्यवाद

इस एलान पर हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलला ने सीएम का धन्यवाद किया. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “माननीय मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar जी ने हरियाणा प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए तोहफे का एलान करते हुए गन्ने की FRP बढ़ाने का फैसला किया है.

माननीय मुख्यमंत्री जी का समस्त किसानों की ओर से हार्दिक धन्यवाद एवं सभी गन्ना किसानों को बधाई व शुभकामनाएं.” बता दें कि कृषि मंत्री ने पहले इस बात की जानकारी दी थी कि हरियाणा सरकार गन्ना किसानों के लिए एलान कर सकती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,985FansLike
5,000FollowersFollow
5,500FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Most Popular