Tuesday, December 5, 2023
HomeमनोरंजनJapan Movie Review In Hindi ट्विटर पर मचा बवाल जाने पूरी कहानी

Japan Movie Review In Hindi ट्विटर पर मचा बवाल जाने पूरी कहानी

साउथ स्टार कार्तिक शिवकुमार, जिन्हें कार्थी (Karthi) के नाम से भी जाना जाता है, हाल ही में अपनी नई फिल्म ‘जापान’ के साथ सुर्खियों में बने हुए हैं. दीपावली के मौके पर रिलीज हुई जापान फिल्म को Negativec रिव्यू मिल रहे हैं।

कार्थी अपनी लेटेस्ट रिलीज ‘जापान’ के साथ बड़े पर्दे पर वापस आ चुके हैं. वह लीड रोल में हैं जो कि एक एक कुख्यात चोर है. दर्शक फिल्म को लेकर एक्साइटेड थे. हालांकि फिल्म को दर्शकों से बेहद बुरे रिव्यू मिले हैं.

Japan Movie Launched Twitter Reviews और जापान की कहानी

‘जापान’ की कहानी हैदराबाद की एक ज्वेलरी शॉप के आसपास घूमती हुई है, जहां एक डकैती का सिर बसा हुआ है. पुलिस को यह शक्क है कि इसके पीछे कार्थी का हाथ है और वह उसे पकड़ने की कोशिश करती है.

इस नई फिल्म ने दर्शकों को एक रोमांटिक और एक्शन-पैक्ड का दावा किया है, और कार्थी की अद्भुत प्रस्तुति के साथ इसे एक अनमिस्टेक्ड एंटरटेनमेंट दिया जा रहा है. फिल्म ने सोशल मीडिया पर भी धूम मचाई है और दर्शकों को एक नई दुनिया में ले जाने का वादा किया है।

एक ओर, जापान (अनु इमैनुएल) को अपनी नायिका बनाने का काम कर रहा है. आख़िरकार, जापान का क्या होगा? असली जापान फ्लैशबैक क्या है? वह चोर क्यों बनता है? इन प्रश्नों के जवाब के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा.

Japan Movie Twitter Review

कार्थी अपनी लेटेस्ट रिलीज ‘जापान’ के साथ बड़े पर्दे पर वापस आ चुके हैं. वह लीड रोल में हैं जो कि एक एक कुख्यात चोर है. दर्शक फिल्म को लेकर एक्साइटेड थे. हालांकि फिल्म को दर्शकों से बेहद बुरे रिव्यू मिले हैं. नेटिजन्स फिल्म से भारी डिसअपॉइंटेड हैं. कुछ ने इसे “कार्थी के करियर की सबसे खराब फिल्म” भी करार दिया.

एक ट्वीट में लिखा था, “#JapanMovie (तमिल) हमारी रेटिंग – 1.5/5. कार्थी के करियर की सबसे खराब फिल्म. पॉजिटिव पॉइंट: कार्थी की एक दो लाइनें. नेगेटिव पॉइंट: कहानी, स्टोरीबोर्ड, डायरेक्शन, सब कुछ. एक यूजर ने ट्वीट किया, “जापान – ऑनेस्ट रिव्यू, थिएटर का माहौल – सेफ पार्किंग स्पॉट, अनलिमिटेड पॉपकॉर्न, सेट एसी टेंपरेचर. नेटिजन्स ने फिल्म को एक डिजास्टर कहा और लिखा, “डिजास्टर इस उबाऊ, घटिया #जापान से खुद को बचाएं.”

हालांकि समाज के एक वर्ग ने फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफ भी की. आपको बताते हैं कि एक्स पर ऑडियंस ने कार्थी की फिल्म को कैसे रिएक्शन दिए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,985FansLike
5,000FollowersFollow
5,500FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Most Popular