Tuesday, December 5, 2023
HomeसिनेमाKoffee With Karan 8: यह अब आसान नहीं है…’, कार्तिक आर्यन से...

Koffee With Karan 8: यह अब आसान नहीं है…’, कार्तिक आर्यन से ब्रेकअप पर छलका सारा अली खान का दर्द!

Koffee With Karan 8: यह अब आसान नहीं है…’, कार्तिक आर्यन से ब्रेकअप पर छलका सारा अली खान का दर्द!कॉफी विद करण सीजन 8 के तीसरे एपिसोड में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अनन्या पांडे मेहमान बनकर पहुंची. इस दौरान होस्ट करण जौहर ने सारा अली खान से कार्तिक आर्यन संग ब्रेकअप और ब्रेकअप के बाद दोनों की दोस्ती पर सवाल किया. जिसके बाद सारा ने बेहद ही बेबाकी से जवाब दिया.

Sara Ali Khan ने बताई कार्तिक आर्यन संग रिलेशनशिप की सच्चाई

कॉफी विद करण के लेटेस्ट एपिसोड में सारा अली खान और अनन्या पांडे ने शिरकत की. करण ने सारा से उनके कार्तिक आर्यन संग उनके रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया जिसपर सारा ने खुलकर बात की.करण जौहर ने बातचीत के दौरान सारा अली खान से पूछा क्या उनके लिए उस शख्स के साथ दोस्ती बनाए रखना आसान है जिसे वे डेट कर चुकी हैं.?

इस सवाल के जवाब के बाद सारा बेहद भावुक नजर आई और कहा, ‘मैं ऐसा नहीं कहना चाहती कि यह सब कुछ आसान है क्योंकि तब यह उससे थोड़ा अधिक अजीब लगेगा. यह हमेशा मुश्किल होता हैं. जब आप किसी के साथ इन्वॉल्व होते हैं, चाहे वह दोस्त हो, प्रोफेशनली हो या फिर रोमांटिक तौर पर हो, स्पेशली से अगर बात मेरी हो तो मैं इंवॉल्व होती हूं और इन्वेस्ट करती हूं.’

कार्तिक आर्यन को डेट कर चुकी हैं सारा-अनन्या


बता दें कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने कुछ समय के लिए एक-दूसरे को डेट किया था. हालांकि कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था. वहीं अनन्या पांडे भी कार्तिक के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं जो कि फिलहाल आदित्य रॉय कपूर को डेट करने को लेकर सुर्खियों में हैं.

सारा-अनन्या कार्तिक आर्यन को डेट कर चुकी हैं

आपको बता दें कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। हालाँकि, कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। अनन्या पांडे कार्तिक के साथ भी डेटिंग कर चुकी हैं, जो इस समय आदित्य रॉय कपूर के साथ डेटिंग को लेकर चर्चा में हैं।

सारा ने कहा, ऐसा नहीं है, सच में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वर्तमान में जो भी है, कल जो भी हो. इसका आप पर इसका कोई असर पड़ता है. लेकिन आखिरकार आपको उससे आगे बढ़ना होगा. सारा ने आगे इंडस्ट्री पर बात करते हुए कहा कि इंडस्ट्री में कोई हमेशा के लिए कभी भी कोई आपका दोस्त रहेगा या आप कभी किसी से बात नहीं करेंगे यह कोई समझदारी की बात नहीं है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,985FansLike
5,000FollowersFollow
5,500FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Most Popular