Tuesday, December 5, 2023
HomeटेकLava Blaze 2 हुआ लॉन्च, 10 हजार रुपये से कम में मिलेगा...

Lava Blaze 2 हुआ लॉन्च, 10 हजार रुपये से कम में मिलेगा 5G फोन, मिलते हैं दमदार फीचर्स

Lava Blaze 2 5G India launch: अगर आप बजट सेगमेंट में एक फीचर रिच स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। स्मार्टफोन मेकर कंपनी लावा आज भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन Lava Blaze 2 5G  लॉन्च करने जा रहा है। सबसे खास बात यह है कि यह 5G स्मार्टफोन होगा बावजूद कंपनी इसे अफोर्डेबल प्राइस में लॉन्च कर सकती है। इसमें मीडियाटेक का प्रोसेसर मिलेगा।

Lava Blaze 2 5G भारत में लॉन्च हो गया है। इसका 4G वेरिएंट पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने फोन को 10 हजार से भी कम में लॉन्च किया है। फोन को दो वेरिएंट में लाया गया है। इसमें बड़ी स्क्रीन के साथ दमदार बैटरी मिल रही है।

read:-Flipkart Big Billion Days Sale, में Apple iPhone 14 को मात्र 14,948 रुपये में खरीदें!

लावा का 5G फोन रिंग लाइट सेगमेंट में आने वाले पहला डिवाइस है। इसे प्रीमियम ग्लास ब्लैक डिजाइन के साथ लाया गया है।कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन में फोन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Lava Blaze 2 5G की कीमत

लावा का ये फोन दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. कंपनी ने इसे ग्लास ब्लैक, ग्लास ब्लू और ग्लास लैवेंडर कलर में लॉन्च किया है. इसके बेस वेरिएंट यानी 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है. वहीं इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये में आता है.

Lava Blaze 2 5G स्पेसिफिकेशंस

लावा ब्लेज 2 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 प्रोसेसर से लैस है, जो एंड्रॉइड 14 में अपग्रेड के वादे के साथ एंड्रॉइड 13 ओएस पर चलता है, और इसमें दो साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलते हैं। फोन को पावर देने वाली 5000mAh की बैटरी है जो टाइप-सी के जरिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। ब्लेज 2 5G में 2.5D कर्व्ड स्क्रीन और 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ IPS पंच होल डिस्प्ले है।

Read:-दिवाली की सबसे बड़ी सेल, 70% छूट पर खरीदें घर के कई सामान….

Lava Blaze 2 5G Camera Features

कैमरा की बात करें तो लावा ब्लेज 2 5G में 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी लेने के लिए स्क्रीन फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन बहुत से इनबिल्ट कैमरा फीचर्स भी ऑफर करता है, जिसमें फिल्म, स्लो मोशन, टाइमलैप्स, यूएचडी, जीआईएफ, ब्यूटी, एचडीआर, नाइट, पोर्ट्रेट, एआई, प्रो, पैनोरमा, फिल्टर और इंटेलिजेंट स्कैनिंग जैसे मोड मिलते हैं।

यह फोन 9 नवंबर से Amazon.in और Lavamobiles.com पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। अब बात करते हैं POCO M6 Pro 5G की।

इस हैंडसेट को आप Amazon.in और लावा इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन की सेल 9 नवंबर से शुरू होगी. कंज्यूमर्स को लुभाने के लिए लावा फ्री सर्विस ऐट होम का ऑफर दे रही है. इसके तहत कंज्यूमर्स को घर पर ही फोन से जुड़ी सर्विसेस मिलेंगी.

Read:-2,599 रुपये में JioPhone Prima 4G फीचर फोन लॉन्च, जाने पूरे फीचर्स

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,985FansLike
5,000FollowersFollow
5,500FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Most Popular