Tuesday, December 5, 2023
HomeसिनेमाLeo Box Office: ‘लियो' ने शुक्रवार को की लाखों में कमाई, जानें...

Leo Box Office: ‘लियो’ ने शुक्रवार को की लाखों में कमाई, जानें 23वें दिन के ताजा कलेक्शन की डिटेल्स

Leo Box Office Collection Day 23: विजय थलापति की फिल्म ‘लियो’ की 23वें की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। जानिए बीते शुक्रवार को ‘लियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार किया है। सिनेमाघरों में हमेशा फिल्में लगी रहती हैं, इन दिनों भी सिनेमाघरों कई फिल्में लगी हुई हैं।

हर किसी को फिल्में देखना पसंद होता है, ऐसे में वह समय निकाल कर कोई न कोई फिल्म देखते ही रहते हैं। मगर इन दिनों सिनेमाघरों में लगीं फिल्मों के कारोबार की बात की जाए तो एक-दो को छोड़कर सबकी हालत खराब है। कुछ की हालत से बक्से में बंद होने वाली हो चुकी है।
इन फिल्मों की कमाई में एक बार फिर गिरावट आई है। वहीं, कुछ फिल्मों का जलवा शुरुआत से ही बरकरार है। साउथ अभिनेता दलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ शुरुआत से ही अच्छी कमाई कर रही है, लेकिन अब यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती हुई नजर आ रही है।

सिनेमाघरों में लगी इन फिल्मों ने शुक्रवार की परीक्षा में कैसा प्रदर्शन किया? आइए जानते हैं…

’12वीं फेल’

विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ ने शुक्रवार को (15वें दिन) 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। इस फिल्म ने अब तक 20 करोड़ 50 लाख का कारोबार कर लिया है।

फिल्म लियो ने अभी तक कितनी कमाई की? (Leo Box Office Collection Day 23)

फिल्म लियो को तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज किया गया है. फिल्म लियो को 10 में से 9 स्टार मिले हैं. इस रेटिंग को देखकर फिल्म लियो को एक बार देखने जाया जा सकता है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म लियो ने पहले दिन 63.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

फिल्म ने दूसरे दिन 35 करोड़, तीसरे दिन 37 करोड़, चौथे दिन 50 करोड़, पांचवे दिन 25 करोड़, छठवें दिन 28 करोड़, सातवें दिन 14.47 करोड़, आठवें दिन 11 करोड़, 9वें दिन 9 करोड़, 10वें दिन 10 करोड़, 11वें दिन 15 करोड़, 12वें दिन 5 करोड़, 13वें दिन 4 करोड़ 14वें दिन 4 करोड़, 15वें दिन 3 करोड़, 16वें दिन 2 करोड़, 17वें दिन 3 करोड़, 18वें दिन 4 करोड़, 19वें दिन 2.25 करोड़, 20वें दिन 1.55 करोड़, 22वें दिन 1.55 करोड़, 22वें दिन 98 लाख और 23वें दिन 29 लाख रुपये की कमाई की है. फिल्म ने 23 दिनों में 335.44 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

‘लियो’ को टक्कर देने की कोशिश में जुटी है फिल्म ’12वीं फेल’

अगर बात साउथ के सुपरस्टार विजय थलापति की फिल्म ‘लियो’ की करें तो इसने भी छप्पर फाड़कर कमाई की है। हालांकि, ‘लियो’ विक्रांत की ’12वीं फेल’ से थोड़ी ही ऊपर रही है और फिल्म ने बुधवार को यानी 21वें दिन 1.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक 333.65 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 585.55 करोड़ से अधिक कमा चुकी है। इसने इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 391.00 का किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,985FansLike
5,000FollowersFollow
5,500FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Most Popular