महायुद्ध में बदलने वाली है इजरायल-हमास की जंग :इजरायल हमास की जंग में यह घटनाएं दे रही है ।गवाही इजरायल की सेवा गज की सीमा में दाखिल हो चुकी है ।और इजरायल ने गाजा पर हमला तेज अमले तेज कर दिए हैं।
गाजा से सामने आ रहे हैं वीडियो में भारी बमबारी की आवाज़ सुनाई दे रही है और हमास की जंग में अब तक आज में 7000 से ज्यादा भी मोटे हो चुकी है. इजरायल ने बीते 24 घंटे में गाजा में हमास के ₹250 ठिकाने नष्ट कर दिए हैं.
इजरायल की सेवा की सीमा में दाखिल हो चुकी है. इजरायल ने गाजा पर हमले भी तेज कर दिए हैं, लेकिन ईरान ,सीरिया, जॉर्डन जैसे देश में इसराइल को खुली चुनौती दे दी है .
इजराइल को इस हमले का खामियाजा भुताने की भी चुनौती दी है .उन्होंने कहा कि मैं अमेरिका सरकार से कहना चाहूंगा चाहता हूं ,जो फिलीस्तीन ने नर्स संघार की देखरेख कर रहे हैं. हम क्षेत्र में युद्ध नहीं चाहते है ।लेकिन अगर गाजा ने यह सब बंद नहीं किया तो अमेरिका भी इससे आग से नहीं बचेगा।
अमेरिका से निपटने के लिए ईरान की मिलिट्री ड्रिल
अमेरिका से निपटने के लिए ईरान की मिलिट्री ड्रिल सेवा की ग्राउंड फोर्स ने मध्य ईशान प्रांत में दो दिवसीय सी ड्रिल शुरू कर दी है इस ड्रिल में थल सेवा की इन्फेंट्री बख्ताबाद वहां मिसाइल ड्रोन शामिल है .
सीरिया पर अमेरिका की एयरस्ट्राइक
अमेरिका ने हमास और इजराइल में जारी जंग के बीच पूर्वी सीरिया पर भी हमला कर दिया है।आतंकवादियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करते हुए अमेरिका ने यहां बहुत ही जबर्दस्त बमबारी की है ।
हमने आत्मरक्षा के लिए हमला किया अमेरिका के मुताबिक ईरान की यश पर यह आतंकी हमले हो रहे थे।
मिस्र पर दागी गईं मिसाइलें
इजरायली सीमा के पास मिस्र के रेड सी (लाल सागर) रिसॉर्ट शहर ताबा पर मिसाइल दागे गए. इसके बाद मिस्र के शहर नुवेइबा में भी रॉकेट दागे गए.
रूस ने गाजा नरसंहार पर आवाज भी उठाई है. लेकिन फिलिस्तीन के समर्थन में हुंकार भर रहे रूस के इस कदम पर अमेरिका ने आपत्ति जताते हुए कहा है .
पश्चिमी देशों पर भड़का तुर्की
तुर्की के राष्ट्रपति थे आप एड्रेगन ने कहा कि हमास एक आतंकवादी संगठन नहीं बल्कि एक मुक्ति समूह है ।जो अपनी जमीन की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहा है ।
इजराइल के तेल अवीव से हमास के रॉकेट अटैक अभी जारी है ।गंजा पर हमले को लेकर तुर्की पूरी तरह से इजरायल और पश्चिमी देशों पर भड़क रहा है ।
तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन का कहना है, कि गांजा में इतनी मौतों पर भी पश्चिमी देश आंख मुड़कर बैठे हैं, क्योंकि गज में मुसलमानों का खून बह रहा है. इसलिए वह चुप बैठे हैं ,बताया जा रहा है कि हम आज ने इजरायल के एयर स्ट्राइक का बदला लेते हुए भी करी कार्रवाई की है।