Tuesday, December 5, 2023
Homeक्रिकेटMohammed Shami: 3 मैचों में 14 विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी...

Mohammed Shami: 3 मैचों में 14 विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी बोले- मेरी गेंदबाजी में रॉकेट

नई दिल्ली. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), टीम इंडिया का वो खूंखार गेंदबाज जिसे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के शुरुआती 4 मुकाबलों से टीम इंडिया से बाहर बैठा था. 5वें मुकाबले में मोहम्मद शमी ने आते ही रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने पंजा खोला. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शमी ने पांच विकेट लेने से 1 कदम दूर रह गए. इसके बाद भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के मैच में उन्होंने एक बार फिर पंजा खोल दिया है. इसी के साथ शमी इस मामले में नंबर-1 बन चुके हैं.

Read :-क्रिकेट विश्‍वकप में आज न्‍यूजीलैंड का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा

मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में अभी तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14 विकेट झटके. इन 3 मैच में स्टार गेंदबाज ने दो बार पांच विकेट अपने नाम किए. ओवरऑल वनडे क्रिकेट की बात करें तो शमी के नाम 4 बार पांच विकेट दर्ज हैं.

श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद शमी भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले भारत के पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह और जहीर खान ने यह कारनामा 3-3 बार किया था.

वर्ल्ड कप में तीसरी बार झटके पांच विकेट

इस तरह मोहम्मद शमी 3 मैचों में 6.71 की एवरेज से 14 विकेट चटका चुके हैं. मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में छठे नंबर पर हैं. लेकिन इस गेंदबाज ने सबसे कम महज 3 मुकाबले खेले हैं. श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद मोहम्मद शमी ने कहा कि ये सबकुछ कड़ी मेहनत का नतीजा है,

मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि जिस तरह की लय हमने हासिल की है. वहीं से तूफ़ान आ रहा है. जिस तरह की तूफानी गेंदबाजी हम कर रहे हैं. उससे मुझे नहीं लगता कि कोई भी इस गेंदबाजी को एंजॉय नहीं कर रहा होगा.

Read:-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज से तीन दिवसीय दौरे पर श्रीलंका रवाना

बाकी इसमें कोई राकेट साइंस जैसी चीज नहीं…’

मोहम्मद शमी ने कहा कि मैं हमेशा गेंद को सही जगह पिच में टिप्पा खिलाने की कोशिश करता हूं और लय आपने की कोशिश करता हूं. क्योंकि बड़े टूर्नामेंट में अगर आपकी लय बिगड़जाती है तो वापसी करना मुश्किल हो जाता है. बाकी इसमें कोई राकेट साइंस जैसी चीज नहीं है. हम एक साथ काम कर रहे हैं और इसका नतीजा आपको देखने को मिला रहा है.

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने लगातार 7वीं जीत दर्ज की और प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है. भारत ने श्रीलंका को 302 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी. इस मुकाबले में विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के बल्ले से अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली.

Read:-Sardar Patel : PM मोदी ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर की पुष्पांजलि अर्पित, हेलीकॉप्टर से बरसे फूल.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,985FansLike
5,000FollowersFollow
5,500FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Most Popular