Tuesday, December 5, 2023
Homeदुनियानेपाल में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया, 3 अक्टूबर को आए भूकंप...

नेपाल में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया, 3 अक्टूबर को आए भूकंप में 157 लोगों की मौत हुई थी

इससे पहले शुक्रवार नेपाल में देर रात भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 6.4 थी. इसके बाद शनिवार को भी दोपहर में 3.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके लगे.

नेपाल के काठमांडू में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई। भूकंप से अब तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है।

शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 32 मिनट पर नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, अब तक 157 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं, शनिवार को 4.2 तीव्रता का आफ्टर शॉक रिकॉर्ड किया गया।

जर्मनी के हैम्बर्ग एयरपोर्ट में एक हथियारबंद शख्स घुस गया। उसने हवा में दो गोलियां भी चलाईं। इसके बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया और शनिवार रात की सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं।

Read:-क्रिकेट विश्‍वकप में आज न्‍यूजीलैंड का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा

अफगानिस्तान में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 मापी गई

अफगानिस्तान भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई। इसका केंद्र अफगानिस्तान से 328 किमी दूर उत्तर पूर्व में था। भूकंप के चलते अभी किसी भी तरह का नुकसान होने की जानकारी नहीं है।

159 झटके महसूस हुए 

नेपाल में शुक्रवार रात 11:47 बजे आए भीषण भूकंप से अब तक 157 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 375 लोग घायल हुए हैं। पश्चिमी जिले जाजरकोट और पश्चिम रुकुम में सबसे अधिक तबाही हुई है। बताया गया है कि शुक्रवार रात भूकंप के शुरुआती झटकों के बाद पश्चिमी नेपाल में 159 झटके महसूस किए गए।

भारत ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

नेपाल में 2015 के बाद से ये सबसे भीषण भूकंप है. 2015 में नेपाल में 7.8 तीव्रता की भूकंप आया था. जिसमें 9 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

Read:-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज से तीन दिवसीय दौरे पर श्रीलंका रवाना

शनिवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक हेल्पलाइन नंबर +977-9851316807 जारी किया है. नेपाल में फंसे भारतीयों की मदद के लिए ये नंबर जारी किया गया है, वहां फंसे भारतीय इस नंबर सम्पर्क कर सकते हैं.

अब तक 159 झटके हुए महसूस

शुक्रवार की रात नेपाल में 11:45 बजे आए खतरनाक भूकंप में अभी तक 157 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जबकि 375 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पश्चिमी रुकुम और पश्चिमी जिले में सबसे भारी तबाही हुई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को आए भूकंप के बाद से अब तक नेपाल के पश्चिमी इलाकों में 159 बार झटके महसूस हुए हैं.

Read:-Flipkart Big Billion Days Sale, में Apple iPhone 14 को मात्र 14,948 रुपये में खरीदें!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,985FansLike
5,000FollowersFollow
5,500FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Most Popular