Tuesday, December 5, 2023
Homeदेशचेन्नई की हवा में खुलकर लें सांस! दिल्ली-मुंबई और कोलकाता में प्रदूषण...

चेन्नई की हवा में खुलकर लें सांस! दिल्ली-मुंबई और कोलकाता में प्रदूषण से बुरा हाल, जानें महानगरों का AQI 

Pollution In Cities Of India: भारत के चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में प्रदूषण चिंताजनक स्तर पर है. दिल्ली में तो पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से धुंध नहीं छट रही है.

Pollution In Metro Cities: भारत की राजधानी दिल्ली समेत अन्य महानगरों में प्रदूषण में बढ़ोतरी चिंता बढ़ा रहा है. राजधानी दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से धुंध नहीं छट रही है. इसकी वजह से कई इलाकों में फेफड़े और दिल से संबंधित बीमारी से पीड़ित मरीज़ों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी है.

दिल्ली के अलावा अन्य महानगरों मुम्बई, चेन्नई और कोलकाता में भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है. आज हम आपको सिलसिलेवार तरीके से चारों महानगरों में प्रदूषण की स्थिति के बारे में बताते हैं और यह भी बताएंगे कि इसके मुख्य कारण क्या हैं.

राजधानी दिल्ली में सबसे खराब स्थिति

देश के सभी बड़े शहरों में जहां वाहनों की संख्या अधिक है और आबादी घनी है वहां प्रदूषण की समस्या पैर जमा चुकी है. सबसे बुरा हाल राजधानी दिल्ली का है. यहां प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि आम लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक आज गुरुवार (9 नवंबर) को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 431 पर जा पहुंचा है जो सामान्य से करीब पांच गुना अधिक है. इसी वजह से दिल्ली के साथ ही एनसीआर में लगातार वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में बनी हुई है. इतने अधिक स्तर पर AQI का जाना खतरनाक माना जाता है.

इन वजहों से शहरों में बढ़ रहा प्रदूषण

  1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) कानपुर की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता या चेन्नई में सबसे ज्यादा प्रदूषण सड़कों पर उड़ने वाली धूल से हो रहा है.
  2. इसके अलावा इन शहरों में वाहनों की संख्या अधिक होने की वजह से लगातार हो रहा कार्बन उत्सर्जन भी प्रदूषण का दूसरा सबसे बड़ा कारण है.
  3. इसके अलावा घनी आबादी भी एक महत्वपूर्ण कारणों में से एक है. फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआं भी वातावरण में प्रदूषण का लेवल बढ़ाने में सबसे खतरनाक भूमिका निभाता है.
  4. इसके अलावा राजधानी दिल्ली और NCR में प्रदूषण के मुख्य कारण और मैं सीमावर्ती राज्यों उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब में खेतों में फ़रारी का जलाया जाना भी है.
  5. आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी सख्त रुख अख्तियार किया है और केंद्र सरकार को निर्देश देते हुए कहा है कि अगर प्रदूषण रोकथाम के लिए कारगर कदम नहीं उठाए गए तो कोर्ट कड़ा कदम उठाएगा.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,985FansLike
5,000FollowersFollow
5,500FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Most Popular