Tuesday, December 5, 2023
Homeक्राइमयूट्यूबर एल्विश यादव पर कसता जा रहा है पुलिस का शिकंजा, आधी...

यूट्यूबर एल्विश यादव पर कसता जा रहा है पुलिस का शिकंजा, आधी रात थाने में पूछे गए ये 10 अहम सवाल

Snake Venom Case:नोएडा की रेव पार्टी में सांपों का जहर देने के आरोप में एल्विश यादव से देर रात तक यूपी पुलिस ने पूछताछ की।यूट्यूबर और ‘बिग बॉस OTT 2’ फेम एल्विश यादव की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। अब नोएडा पुलिस ने सांपों की तस्करी मामले में एल्विश यादव से पूछताछ की है।

दरअसल मंगलवार को नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर को नोटिस भेजा था। इसके बाद वह आधी रात को नोएडा पहुंचे तो पुलिस ने इस केस में उनसे सवाल जवाब किए हैं। हालांकि पूछताछ के बाद एल्विश यादव को जाने दिया गया।

यूट्यूबर एल्विश यादव से मंगलवार की देर रात में पुलिस ने पूछताछ की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूबर से करीब 3 घंटे पुलिस ने सवाल जवाब किए। बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने उन्हें जाने दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना कि जांच अभी जारी है। फिलहाल आरोपी से प्राथमिक पूछताछ की गई है।

मालूम हो, नोएडा सेक्टर 49 में वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है। इससे पहले पुलिस ने 5 लोगों की गिरफ्तारी की थी। जिसमें एल्विश यादव का नाम भी सामने आया है।

Read-कांग्रेस ने कहा विधानसभा चुनाव के नतीजे इंडिया गठबंधन को मजबूती से जोड़ने का काम करेंगे

एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने की पूछताछ

हाल में ही एल्विश यादव को राजस्थान की कोटा पुलिस ने हिरासत में लिया था। जहां पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। वहीं, एल्विश यादव इन सभी आरोपों से पल्ला झाड़ चुके हैं। वह लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से कह रहे हैं कि उनका इस मामले में कोई लेना देना नहीं है। जिन लोगों ने उनके ऊपर कीचड़ उछाला है, वह उनपर मानहानि का केस भी करेंगे।

क्या है सांपों की तस्करी का मामला

कुछ दिन पहले मेनका गांधी की संस्था पीपल्स फॉर एनिमल्स ने सांपों के जहर बेचने वाले गिरोह को लेकर पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी। जहां उन्होंने एक स्टिंग ऑपरेशन का क्लिप भी पुलिस को सबूत के तौर पर दिया था।

Read:-कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर लगाया चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

एल्विश से क्या-क्या सवाल पूछे गए

नोएडा पुलिस के मुताबिक, एल्विश यादव से देर रात बेसिक सवालों पूछे गए थे. एल्विश यादव ने नोएडा पुलिस को अपने और अपनी टीम के साथ ही उन इवेंट्स की जानकारी दी है जिन्हें वो करता रहा है. पुलिस ने एल्विश को पूछताछ के लिए उसकी अब तक की गई सभी पार्टियों और उनमें आए लोगों, उन पार्टियों के फोटो-वीडियो का ब्यौरा मांगा है.

इतना ही नहीं, पुलिस ने एल्विश यादव के सोशल मीडिया अकाउंट की भी जानकारी मांगी है. उसके मोबाइल फोन के कॉन्टैक्ट और डिटेल्स को खंगाला जाएगा. एलविश यादव से अब तक गिरफ्तार 5 सपेरों से संबंधित भी सवाल पूछे गए.

इसके साथ ही एल्विश और गिरफ्तार आरोपियों के आपसी संबंधों के जो आरोप लगाए गए हैं, उन से जुड़े सवाल पूछे गए थे. आरोपी राहुल और एल्विश यादव के संबंध किस तरह के हैं, क्या दोनों एक दूसरे को जानते हैं.

Read:-पटाखों के बिना दिवाली मनाने के हैं ये मजेदार तरीके, अपनाएं ये आसान टिप्स

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,985FansLike
5,000FollowersFollow
5,500FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Most Popular