सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म टाइगर 3 के प्रमोशन में बिज़ी हैं. इस बीच उन्होंने टाइगर 3 का दूसरा गाना शेयर कर दिया है. हालांकि ये लिरिकल वीडियो है. ये पूरा गाना थिएटर में ही दर्शकों को देखने को मिलेगा. मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी टाइगर 3 को एडवांस बुकिंग में फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
सलमान खान की ‘टाइगर 3’ बॉक्स ऑफिस पर तबाही बनकर आ रही है। रविवार से शुरू हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखकर यही लग रहा है कि यह फिल्म रिलीज से पहले ही इतिहास रचने वाली है। टिकट खिड़की खुलते ही ‘टाइगर 3’ के 24 घंटों में 1.50 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
Read:-पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई कंगना की ‘तेजस’, इतनी की कमाई
रविवार को एडवांस बुकिंग से करीब 4.50 करोड़ की कमाई
एडवांस बुकिंग की खिड़की खुलते ही ‘टाइगर 3’ ने 1.50 लाख टिकटों की बिक्री से 4.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म की सबसे ज्यादा बुकिंग 2D वर्जन में हुई है। पहले दिन इस वर्जन से कुल 1.39 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। देश में हिंदी 2D वर्जन के कुल 7231 शोज हैं।
जबकि IMAX 2D वर्जन के भी 2713 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। देश के कुल 23 IMAX स्क्रीन्स में ‘टाइगर 3’ के 109 शोज दिखाए जाने हैं।
एडवांस बुकिंग ज़ोरदार
टाइगर 3 दिवाली के दिन यानी 12 नवंबर को रिलीज़ होने वाली है. रिलीज़ से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग ज़ोरदार तरीके से जारी है. सोमवार 6 नवंबर दोपहर तक के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म के 1 लाख 64 हज़ार 468 टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं. इन टिकटों से सलमान खान की टाइगर 3 ने करीब चार करोड़ 77 लाख रुपये की कमाई कर ली है.
शाहरुख-ऋतिक का कैमियो
सलमान की टाइगर 3 में ज़ोरदार एक्शन दिखेगा. ट्रेलर से साफ है कि फिल्म में सिर्फ सलमान खान ही नहीं कैटरीना कैफ भी दमदार एक्शन करेंगी और दुश्मनों के छक्के छुडाएंगी. फैंस को तो ट्रीट उस वक्त मिलेगा जब फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन की एंट्री होगी. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों का ही दमदार कैमियो फिल्म में देखने को मिलेगा.
दिल्ली-एनसीआर, मुंबई में बिके ‘टाइगर 3’ के सबसे अधिक टिकट
‘टाइगर 3’ को पहले दिन एडवांस बुकिंग में सबसे तगड़ा रेस्पॉन्स दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, आंध्र सर्किट और पंजाब में मिला है। दिलचस्प है कि अभी एडवांस बुकिंग के लिए छह और दिन का वक्त बाकी है। जबकि रिलीज की तारीख जैसे जैसे नजदीक आएगी, एडवांस बुकिंग में और तेजी आएगी।
Read:-फ्रिज में मिली मॉडल की लाश, बंधे हुए थे हाथ और पैर..अमेरिका में दिल दहला देने वाला हत्याकांड
‘टाइगर सीरीज’ की पिछली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2017 में रिलीज हुई थी। ऐसे में 6 साल से फैंस को इसकी अगली कड़ी का इंतजार था। जब से ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर और पहला गाना ‘लेके प्रभु का नाम’ रिलीज हुआ है, तब से फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।