Tiger 3 Box Office Collection Day 1 : दिवाली पर आई सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है इससे पहले भी सलमान खान की इस फ्रेंचाइजी की दो फिल्में आ चुकी है जो की काफी हिट रही और लोगों ने काफी पसंद किया.
जैसा कि आप सभी लोगों को पता है कि सलमान खान की टाइगर 3 दिवाली के इस खास मौके पर रिलीज हुई है और सलमान खान का यह अपने फैंस के लिए दिवाली गिफ्ट है. इस शानदार मूवी के बदले फैंस भी उन्हें रिटर्न गिफ्ट देने में कहीं कमी नहीं कर रहे हैं.
पहले दिन की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट में कहा गया था की फिल्म ने 23 करोड़ कमा लिए हैं और अब टाइगर 3 का पहला दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है. इस शानदार स्पाई थ्रिलर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करने में कामयाब रहा.
सैकनिल्क के द्वारा अपने आंकड़े जारी किए गए हैं जिसके अनुसार फिल्म ने पहले ही दिन 40 करोड रुपए की बंपर कमाई के लिए तैयार है और इस त्यौहार का मौका होने के बावजूद फैंस थिएटर में काफी उत्साह के साथ टाइगर 3 देखने के लिए जा रहे हैं.
और जिस प्रकार से फैंस का और लोगों का उत्साह इस फिल्म के लिए देखा जा रहा है उसे तरह मन तो यह कलेक्शन बढ़ भी सकता है.
अपनी ही फ्रेंचाइजी के फिल्मों को पीछे छोड़ेगा या फिर
आपके यहां बता दें कि टाइगर 3 यश राज स्पाई यूनिवर्स की पांचवी और टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी मूवी है. इससे पहले भी टाइगर फ्रेंचाइजी की ” एक था टाइगर” और ” टाइगर जिंदा है” बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है और यह दोनों मूवी काफी ही सुपरहिट रही थी.
टाइगर 3 यदि पहले दिन 40 करोड रुपए का कलेक्शन करता है तो यह अपने पिछले दो फिल्मों को मार देकर आगे निकल जाएगी और इसका उम्मीद भी यही किया जा सकता है.
एक था टाइगर” और ” टाइगर जिंदा है” कितने करोड़ की थी ओपनिंग
साल 2014 में रिलीज हुई ” एक था टाइगर” ने 32.93 करोड़ की ओपनिंग की थी और इस फिल्म ने भारत में कुल 198.178 करोड रुपए की कमाई की थी वहीं अगर वर्ल्डवाइड देखा जाए तो यह मूवी उसे समय शानदार आंकड़ों के साथ 320 करोड़ का कलेक्शन किया था.
अगर हम बात करें ” टाइगर जिंदा है” की तो इस मूवी ने पहले दिन 34.114 करोड रुपए के साथ ओपनिंग की थी और इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस में लगभग 339.6 करोड़ का था और वर्ल्डवाइड 558 करोड रुपए का कारोबार किया था . यह मूवी भी सलमान खान की हिट फिल्मों में से एक है.