Tuesday, December 5, 2023
HomeसिनेमाTiger made such a record in Ganpat - गणपत में टाइगर ने...

Tiger made such a record in Ganpat – गणपत में टाइगर ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जब भी याद करेंगे दिल में दर्द जगाएगा।

नमस्कार दोस्तों आपका हमारे ब्लॉक में स्वागत है, आज हम आपके लिए बहुत ही शानदार न्यूज़ लेकर आए हैं। आप टाइगर श्रॉफ को तो जानते ही होंगे । गणपत में टाइगर ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जब भी याद करेंगे दिल में दर्द जगाएगा।शुरुआती सफलताओं और बागी 2 तथा वार के अलावा पर्दे पर टाइगर श्रॉफ का जादू कभी भी नहीं चल सका था पर हाल के वर्षों में उनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन गिरता गया है .

मगर गणपत उन्हें ने उन्हें तगड़ी चोट पहुंचाई है। अगर हम टाइगर श्रॉफ के पुराने रिकॉर्ड की बात करें तब टाइगर श्रॉफ तथा उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग रितिक रोशन के साथ आई फिल्म वार (53.35 करोड़ )को लगी थी .
जो उनकी बागी 2 (25.10 करोड़) से लगभग दोगुनी थी .

टाइगर की बागी 3 स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (10 करोड़) से ज्यादा की ओपनिंग वाली फिल्में थी .फ्लाइंग ऑफ द जाट (7.10 cror) मुन्ना माइकल (6.65 करोड़) हीरोपंती 2 (6.50)करोड़ हीरोपंती (6.63 करो.)ओपनिंग तक भी नहीं पहुंच पाई थी .परंतु गणपत का जो हाल हुआ (2.50 करोड़)तक ही पहुंच पाई .
वह टाइगर श्रॉफ को परेशान कर देने वाली फिल्म है। इस फिल्म में काम करने वाली हीरोइन कृति सेनन के लिए भी यह बहुत बुरी फिल्म साबित हुई है .

क्योंकि इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर यह उनकी सातवीं फ्लोप फिल्म बताई जा रही है ।
टाइगर और कृति सेनन एक ही फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन शुरुआती आकर्षण के बाद दोनों को लेकर दर्शकों में उदासीनता ही देखने को मिलती जा रही है।

गणपत मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो गणपत केवल 13.6 करोड़ ही दुनियाभर में हासिल कर पाई है। इंडिया ग्रॉस 11.6 करोड़ तक ही पहुंच पायया है।बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट 100 से 150 करोड़ तक है।

टाइगर सिरोफ फ्लॉप मूवीज

  1. फ्लॉप मूवीज
  2. हीरोपंती 2
  3. मुन्ना माइकल
  4. अ फ्लाइंग जट
  5. स्टूडेंट्स ऑफ द इयर
  6. बागी 3
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,985FansLike
5,000FollowersFollow
5,500FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Most Popular