Tuesday, December 5, 2023
HomeटेकVivo की दिवाली सेल V29 और X90 पर 10,000 रुपये तक डिस्काउंट

Vivo की दिवाली सेल V29 और X90 पर 10,000 रुपये तक डिस्काउंट

Vivo ने दीपावली सेल के मौके पर अपने कई स्मार्टफोन्स पर विशेष छूट और डील्स प्रदान करने का ऐलान किया है। यह ऑफर 15 नवंबर तक चलेगी और कंपनी ने इसमें विवो Y200 को भी कम कीमत पर उपलब्ध कराने का वादा किया है।

हर तरफ फेस्टिव सीजन सेल की धूम है। जहां एक तरफ ई-कॉमर्स वेबसाइट्स ने फेस्टिवल सीजन सेल आयोजित की है। वहीं, स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी पीछे नहीं हैं।

Vivo ने दिवाली सेल आयोजित की है जिसके तहत कई स्मार्टफोन्स को बंपर डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया गया है। जिन सीरीज पर डिस्काउंट दिया जा रहा है उनमें Vivo X90 सीरीज, Vivo V29 सीरीज और Vivo Y सीरीज शामिल है।

10,000 रुपये तक का कैशबैक

कंपनी ने बताया है कि Vivo X90 और Vivo X90 Pro पर खरीद पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, Vivo V29 और Vivo V29 Pro को SBI, HSBC, Yes Bank, ICICI, Bank of Baroda, IDFC First Bank, या OneCard के कार्ड्स से खरीदने पर 4,000 रुपये की छूट दी जा सकती है।

इन स्मार्टफोन्स को एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदने पर 8,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है। Vivo Y सीरीज के स्मार्टफोन्स पर भी कैशबैक की पेशकश की गई है, जिसमें Y200 पर 2,500 रुपये और Y56 और Vivo Y27 पर 1,000 रुपये का कैशबैक शामिल है।

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए इन स्मार्टफोन्स को SBI, Kotak Mahindra, ICICI, AU Small Finance Bank, या OneCard के कार्ड्स से खरीदना होगा।

विवो X90 का मॉडल 8 GB + 256 GB वेरिएंट के लिए 59,999 रुपये से शुरू होता है, जबकि Vivo X90 Pro के 12 GB + 256 GB वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये है। V29 का 8 GB + 128 GB वेरिएंट 32,999 रुपये में उपलब्ध है, जबकि V29 Pro की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होती है।

पिछले महीने, कंपनी ने Y सीरीज का नया स्मार्टफोन Y78t लॉन्च किया था, जिसमें 6.64 इंच IPS LCD डिस्प्ले, Full HD+ रिजॉल्यूशन, और Snapdragon 6 Gen 1 SoC के साथ 12 GB RAM है। यह तीन कलर्स में उपलब्ध है और इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।

Vivo X90 सीरीज और Vivo V29 सीरीज पर डिस्काउंट:

  • Vivo X90 सीरीज को अगर आप खरीदते हैं तो 10,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा। इसके साथ ही Vivo V29 सीरीज पर 4,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। यह ऑफर ICICI, SBI, HSBC, Yes Bank, Bank of Baroda, IDFC First Bank और OneCard पर उपलब्ध है।
  • कंपनी की लेटेस्ट X और V सीरीज को 101 रुपये की EMI देकर भी खरीदा जा सकता है।
  • इसके अलावा पुराना वीवो स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर 8,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा।
  • V-Shield प्लान्स पर 40 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,985FansLike
5,000FollowersFollow
5,500FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Most Popular