Tuesday, December 5, 2023
HomeदेशSnake Venom: क्या है सांप के जहर का नशा जिसकी सप्लाई के...

Snake Venom: क्या है सांप के जहर का नशा जिसकी सप्लाई के आरोप में फंसे एल्शिव यादव, जानें इसके बारे में सबकुछ

मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव पर रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा है. इस संबंध में उन पर एफआईआर भी दर्ज हुई है. दिल्ली की रेव पार्टियों में सांप के जहर से नशे का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है.

वैज्ञानिक बताते हैं कि कुछ सांपों के ज़हर में न्यूरोटॉक्सिन होते हैं, जो शरीर को सुन्न कर सकते हैं.एल्विश यादव (Elvish Yadav) के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की गई है. आरोप है कि एल्विश अपने गैंग के साथ रेव पार्टी में सांपों के ज़हर का इस्तेमाल करते हैं. नोएडा पुलिस ने पांच आरोपियों को अरेस्ट भी कर लिया है.

Read:-नेपाल में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया, 3 अक्टूबर को आए भूकंप में 157 लोगों की मौत हुई थी

उनके पास से नौ ज़हरीले सांप रेस्क्यू किए गये हैं. ज़हर भी बरामद किया गया है. लेकिन इस ख़बर के सामने आने के बाद से चर्चा छिड़ गई है कि सांप के ज़हर से कोई नशा कैसे करता है? क्या ज़हर से वाक़ई नशा होता है? ज़हर से लोग मर नहीं जाते?

रहिमन इस संसार में भांति-भांति के लोग. इन्हीं लोगों में… इन्हीं लोगों में कुछ लोग दुपट्टा ले लेते हैं. कुछ नशा करते हैं. बाक़ी लोग काम करते हैं. और जैसे भांति-भांति के लोग, वैसे ही भांति-भांति के काम.. भांति-भांति के नशे.

गांव-शहरों में जिस सांप का भय प्रचलित है, वही सांप कुछेक पार्टियों में नशे की सामाग्री बने रेंग रहा है. लोग उसके फ़न से जबरन ज़हर निकाल कर उससे नशा करते हैं. कभी-कभी तो सीधे कटवा भी लेते हैं. इससे उन्हें ‘हाई’ मिलता है. हाई बोले तो एक उल्लासपूर्ण अवस्था. सादी भाषा में – नशा होता है.

Read:-प्रभास की ‘सालार’ क्यों क्रिसमस पर हो रही है रिलीज? सामने आई दिलचस्प वजह

क्यों बढ़ रहा सांप के नशे का चलन?

इन दिनों नशे के लिए रेव पार्टी में कई तरह की दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है। मॉर्फिन और कोकीन आदि तो लंबे समय से नशे के लिए इस्तेमाल किए जाते रहे हैं, लेकिन बीते कुछ समय से लोगों के बीच सांप के जहर का नशा करने का चलन तेजी से बढ़ गया है।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ’ के एक अध्ययन के मुताबिक इन दिनों लोग सांप, बिच्छू जैसे रेप्टाइल्स के जहर का इस्तेमाल मनोरंजक उद्देश्यों और अन्य नशीले पदार्थों के विकल्प के रूप में किया जा रहा है।

Read:-जहरीली हवा से जूझती दिल्ली को बचाने के लिए पिछले 24 घंटे में उठाए गए ये 10 इमरजेंसी कदम

कैसे होता है सांप का नशा?

वहीं, इंडियन जर्नल ऑफ फिजियोलॉजी एंड फार्माकोलॉजी के अध्ययन में यह सामने आया कि स्पाइनी-टेल्ड छिपकलियों के जले हुए शवों, जहरीले शहद, स्पेनिश मक्खियों और कैंथराइड्स का इस्तेमाल रेव पार्टियों में डोपिंग के मकसक के लिए भी किया जाता है। जर्नल में यह भी बताया गया कि ज्यादातर लोग लंबे समय तक नशे में रहने के लिए रेव पार्टी में सांप के जहर का नशा करते हैं। इतना ही नहीं इस अध्ययन में इस नशे को करे का तरीका भी बताया गया है।

5-6 दिनों तक रहता है नशा

गुड़गांव की रहने वाली आईटी प्रोफेशनल निकिता शर्मा (बदला हुआ नाम) कहती हैं कि सांप के जहर से शरीर ऊर्जा से भर जाता हैवो कहती हैं, ‘सांप के जहर से पार्टियों में मौज-मस्ती करने वालों को बहुत ज्यादा ऊर्जा मिलती है और वो लंबे समय तक डांस कर सकते हैं. अगर आपने कम मात्रा में जहर लिया है तो आपको 6-7 घंटे और अगर आपने थोड़ा ज्यादा लिया है तो आपको 5-6 दिनों तक नशा रहता है. अगर आप सांप से सीधे खुद को डसवाते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,985FansLike
5,000FollowersFollow
5,500FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Most Popular