Rajasthan Polls: 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 78 सीटों, जबकि कांग्रेस ने 96 सीटों पर कब्जा किया था। यदि तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ बगावत से बीजेपी को झटका नहीं लगा होता तो वह निर्दलीय विधायकों को साथ लेकर सरकार बना सकती थी।
2018 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने छह सीटें जीतीं और 14 सीटें निर्दलीयों के खाते में गईं.राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी हो या कांग्रेस सभी को अंदरूनी कलह का सामना करना पड़ रहा है. राजस्थान में बीजेपी ने अभी तक 124 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.
उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के साथ ही विरोध के स्वर भी सुनाई देने लगे हैं.
Who is Sadhvi Anadi Saraswati Rajasthan
राजस्थान की लेडी योगी कही जाने वाली साध्वी अनादि सरस्वती ने विधानसभा चुनाव 2023 से पहले भाजपा को बड़ा झटका दिया है। साध्वी अनादि सरस्वती ने भाजपा छोड़ दी और कांग्रेस ज्वाइन कर ली। सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को जयपुर में पीसीसी कार्यालय में साध्वी अनादि सरस्वती को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई।
धर्म प्रचारक के साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी
आनादि साध्वी को राजस्थान की लेडी योगी कहा जाता है। आनादि साध्वी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को फॉलो करती हैं। वह सोशल मीडिया के माध्यम से सनानत धर्म का प्रचार-प्रसार भी करती हैं। इस वजह से उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। एक तरफ वह धर्म प्रचारक हैं तो दूसरी तरफ मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं।
टिकट कटने से सफिया नाराज, बोलीं- पार्टी ने ठीक नहीं किया
शहर के होप सर्कस पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर और भूपें.सफिया ने कहा कि पार्टी ने यह ठीक नहीं किया है. हालांकि इस मामले पर अभी तक जुबेर खान की प्रतिक्रिया नहीं आई है. जुबेर प्रियंका गांधी के करीबी हैं.
शहर के होप सर्कस पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर और भूपेंद्र यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उधर, कांग्रेस द्वारा द्वारा अलवर की रामगढ़ विधानसभा सीट से विधायक सफिया खान का टिकट काटते हुए उनके पति जुबेर खान को टिकट दिया गया.
मगर, 2018 के विधानसभा चुनाव में आहूजा की टिकट काटकर सुखवंत सिंह को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया. ऐसे में कांग्रेस ने बाजी मारी और सफिया खान बड़े अंतर से से जीती थीं. अब देखना होगा कि बीजेपी रामगढ़ में किसको टिकट देती है.